Kavita - 019 थोड़ा सा सूनापन ,दिल में तेरे जाने का गम
थोड़ा सा सूनापन , दिल में तेरे जाने का गम अब भी बाकी तो है माना हुए कई साल बीते महीने कुछ ख़ास पर तेरे न होने का वो अजीब सा एहसास अभी भी बाकी तो है . वो बैठ अकेले सोच तुझे मुस्काना पर तेरे न होने पर चुप चुप कर रो जाना अभी बाकी तो है बिन वजह तेरी गालिओ में जाना | वो तेरे घर के आगे रुकजाने | वो तुझसे मिल जाने की उम्मीद अभी बाकी तो है बैठ मैखाने में हद से ज्यादा पी जाना और बेहोशी में तुझसे बतलाना ...